20 December 2023

How to Compress a File in WinZip

How to Compress a File in WinZip

How to Compress a File in WinZip


हिंदी में पढ़ें »


In the previous article of Jeevan Bima Bazaar, we taught how you can download and install how you can download Winzip software in your computer. In this article of today, we will know that how can we compress different types of files and folders or how to convert them into zip formats with the help of Winzip Software?





Benefits of Compression in Storage Management:

If you are fond of movies, songs etc. and you store different types of videos, audio, image, text file etc. in your computer or mobile, then you may have problems with it.


Because devices like computer, mobile have a certain ability to keep different types of files and as soon as you fulfill this ability of your device, managing other necessary files becomes a challenging task for you.


Now you can do three types of tasks to get a solution to such a problem:


First Task: You can delete some old files to empty your device. If you choose this option, then you have to keep in mind while deleting the old files, that you do not delete any important file or folder from your device.


Second Task: You can take advantage of services like Google Drive to empty your device. You can remove your required files from your device and transfer it to Google Drive or take advantage of any other online storage service.


Third Task: You can reduce the size by compressing the file and folders present in your device. Due to which your file and folder remains in your device and your device also gets empty.


How to Compress Files with the help of Winzip software:

The question is often asked by new users that How to convert various types of files and folders into zip formats or How to compress various types of files and folders?


So if you want, you can compress one or more files and folders with the help of Winzip software or convert to zip format. With the help of Winzip software, two methods can be adopted to compress a file:





The First way to Compress Files with the help of WinZip Software:

To compress files in this way, first of all you should open Winzip software in your computer. When this software opens in your computer, after this you should click on the new tab and select Zipx or zip option as per your requirement. Look carefully at the image below.



zip


Now select those files and folders from your computer, which you want to compress. Once you are selected, the compress settings should be configured and then click on "Create button" or "OK button". As soon as you do this, your selected files and folders will be compressed.



zip formating


Note: If you want to compress your file and folder using this first method and want more clarity for it. Then You should watch the video below this article.


The Second way to Compress Files with the help of WinZip Software:

If you want to compress one or more files of your computer, then first of all you should select all those files for this task.


Once you select all the files, you should click on the right button of the mouse. As soon as you click on the right button of the mouse, you will see the option of Winzip. Now as soon as you take the mouse's cursor to the Winzip option, you will start seeing some more new options. Look carefully at the image given below.


second way to compress file


Now you need to select the first option from the newly visible options. Your file will be compressed as soon as you do this.


Note: If you want to compress your file and folder using this second method and want more clarity for it. So watch the video below carefully.







19 December 2023

WinZip में फ़ाइल कैसे कंप्रेस करें

WinZip में फ़ाइल कैसे कंप्रेस करें

WinZip में फ़ाइल कैसे कंप्रेस करें


Read in English »


Jeevan Bima Bazaar के पिछले लेख में हमने जाना था कि आप अपने कंप्यूटर में विनज़िप सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड कर सकते है और कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप विनज़िप की मदद से विभिन्न प्रकार की फाइलों और फ़ोल्डरों को कैसे कंप्रेस कर सकते है या इन्हे कैसे ज़िप फॉर्मेट में परिवर्तित कर सकते है?





स्टोरेज मैनेजमेंट में कम्प्रेशन का लाभ:

यदि आप फिल्मों, गीतों आदि के शौकीन हैं और आप विभिन्न प्रकार के वीडियो, ऑडियो, इमेज, टेक्स्ट फाइल इत्यादि को अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल में स्टोर करते हैं, तो आपको इसमें समस्या हो सकती है।


क्योंकि कंप्यूटर, मोबाइल जैसे उपकरणों में विभिन्न प्रकार की फ़ाइलों को रखने की एक निश्चित क्षमता होती है और जैसे ही आप अपने डिवाइस की इस क्षमता को पूर्ण कर देते है तो अन्य जरुरी फाइलों को मैनेज करना आपके लिए चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता है।


अब आप इस तरह की समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए तीन तरह का कार्य कर सकते हैं:


पहला कार्य: आप अपने डिवाइस को खाली करने के लिए कुछ पुरानी फाइलों को डिलीट कर सकते हैं। यदि आप यह विकल्प चुनते हैं तो आपको पुरानी फाइलों को डिलीट करते समय यह ध्यान जरूर रखना होता है, कि कहीं आपसे आपकी कोई महत्वपूर्ण फाइल अथवा फोल्डर डिलीट ना हो जाये।


दूसरा कार्य: आप अपनी डिवाइस को खाली करने के लिए गूगल ड्राइव जैसे सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आप अपनी जरुरी फाइलों को अपने डिवाइस से हटाकर गूगल ड्राइव पर ट्रांसफर कर सकते हैं अथवा ऐसी ही किसी दूसरी ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस का लाभ ले सकते हैं।


तीसरा कार्य: आप अपनी डिवाइस में मौजूद फाइल और फ़ोल्डरों को कंप्रेस करके उसकी साइज कम कर सकते हैं। जिसके कारण आपकी फाइल और फोल्डर आपके डिवाइस में भी पड़ा रहता है और आपकी डिवाइस खाली भी हो जाती है।


WinZip सॉफ्टवेयर की मदद से फाइलों को कैसे कंप्रेस करें:

नए उपयोगकर्ताओं के द्वारा अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि विभिन्न फाइलों और फ़ोल्डरों को ज़िप फॉर्मेट में कैसे कन्वर्ट किया जा सकता है या विभिन्न फाइलों और फ़ोल्डरों को कैसे कंप्रेस किया जा सकता है।


तो अगर आप चाहें तो विनज़िप सॉफ्टवेयर की मदद से एक या एक अधिक फाइलों और फ़ोल्डरों को कंप्रेस कर सकते हैं या ज़िप फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते है। विनज़िप सॉफ्टवेयर की मदद से किसी फाइल को कंप्रेस करने के लिए दो तरीके अपनाये जा सकते है:





WinZip सॉफ्टवेयर की मदद से फाइलों को कंप्रेस करने का पहला तरीका:

इस तरीके से फाइलों को कंप्रेस करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में WinZip सॉफ्टवेयर को ओपन कर लेना चाहिए। जब आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर ओपन हो जाता है तो इसके बाद आपको न्यू टैब पर क्लिक करना चाहिए और अपनी जरुरत के मुताबिक zipx अथवा ज़िप ऑप्शन को सेलेक्ट करना चाहिए। नीचे दिए हुए चित्र को ध्यान से देखिये।



ZIP Process


अब अपने कंप्यूटर से उन फ़ाइलों और फ़ोल्डरों का चयन करें, जिन्हे आप कंप्रेस करना चाहते हैं। एक बार जब आप सेलेक्शन कर चुके होते हैं तो कंप्रेस सेटिंग को कॉन्फ़िगर कर लेना चाहिए और इसके बाद "क्रिएट बटन" अथवा "ओके बटन" पर क्लिक कर देना चाहिए। ऐसा करते ही आपकी चयनित फाइलें और फोल्डर कंप्रेस हो जायेंगे।



Zip Final work


नोट: अगर आप इस प्रथम विधि का उपयोग करके अपनी फाइल और फोल्डर को कंप्रेस करना चाहते है और इसके लिए अधिक स्पष्टता चाहते हैं। तो इस लेख के नीचे दी हुई वीडियो को ध्यान से देखिये।


WinZip सॉफ्टवेयर की मदद से फाइलों को कंप्रेस करने का दूसरा तरीका:

अगर आप अपने कंप्यूटर की एक या एक से अधिक फाइलों को कंप्रेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले उन सभी फ़ाइलों का चयन करना चाहिए।


एक बार सभी फाइलों को सेलेक्ट कर लेने बाद आपको माउस की राइट बटन पर क्लिक करना चाहिए। माउस की राइट बटन पर क्लिक करते ही आपको winzip का ऑप्शन दिखाई देगा। अब जैसे ही आप माउस के कर्सर को winzip ऑप्शन पर ले जाते हैं, आपको कुछ और नए ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे। नीचे दी गई इमेज को ध्यान से देखिये।



winzip


अब आपको चाहिए कि नए दिखाई देने वाले ऑप्शन में से पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। ऐसा करते ही आपकी फाइल कंप्रेस हो जाएगी।


नोट: अगर आप इस दूसरी विधि का उपयोग करके अपनी फाइल और फोल्डर को कंप्रेस करना चाहते है और इसके लिए अधिक स्पष्टता चाहते हैं। तो नीचे दी हुई वीडियो को ध्यान से देखिये।







17 December 2023

How to Download and Install WinZip

How to Download and Install WinZip

How to Download and Install WinZip





WinZip is a software with the help of which you can compress different types of files and also secure from password. In the previous article of Jeevan Bima Bazaar we have known in detail what is WinZip, the features of WinZip and the prices of WinZip are known in detail.


In this article of Jeevan Bima Bazaar, we will learn how you can download WinZip software in your computer and after downloading, how can you install WinZip software.





How to Download WinZip

The best way to download any software is that you use the official website of that software. It is more secure to do so. The second major advantage of downloading a software from the official website is that you are able to download the latest version of that software.


Therefore, we will suggest that if you want to download Winzip software, then you should use its official website. For your convenience, the link of the official website of Winzip is being given below.


WinZip official Website


On the home page of the official website of WinZip, there is an option to buy its software. If you want to buy this software then you should click on the "Buy Now" button. After this, any software (which is useful for you) should be purchased in WinZip Standard Suit, Winzip Pro Suit or Winzip Ultimate Suit.


If you buy Winzip software, you can download and install its genuine software by following the instructions given after purchases. But if you want to check its utilities before purchasing this software, then you should click on the "Try for Free" button on the home page of the official website of WinZip.


On clicking on the "Try for Free" button, a file called Winzip's "winzip28-home.exe" is automatically downloaded to your device.Now you can install Winzip software in your device with the help of this file.


How to Install WinZip

It is very easy to install Winzip software in computer. For this, you should double click on the setup file of Winzip (Winzip28-Home.Exe). After this, a message box will open, the installation process should be started by clicking on the "YES" button in this message box.


The setup instructions should be followed to complete the installation process. In this way you can easily install Winzip software in your computer.










16 December 2023

Winzip डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें

Winzip डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें

Winzip डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें





WinZip एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप विभिन्न प्रकार की फाइलों को कंप्रेस कर सकते हैं और पासवर्ड से भी सुरक्षित कर सकते हैं। Jeevan Bima Bazaar के पिछले लेख में हमने WinZip क्या होता है, WinZip की विशेषताएं और WinZip की कीमतों को विस्तार से जाना है।


Jeevan Bima Bazaar के इस लेख में हम जानेंगे कि आप अपने कंप्यूटर में WinZip सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड हो जाने के बाद आप WinZip सॉफ्टवेयर को कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं।





Winzip डाउनलोड कैसे करें

किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप उस सॉफ्टवेयर की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें। ऐसा करना अधिक सुरक्षित होता है। आधिकारिक वेबसाइट से किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने का दूसरा बड़ा लाभ यह भी होता है कि आप उस सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर पाने में सक्षम होते हैं।


अतः हमारा सुझाव होगा कि यदि आप WinZip सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट का ही उपयोग करें। आपकी सुविधा के लिए WinZip की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया जा रहा है।


WinZip की आधिकारिक वेबसाइट


WinZip की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर, इसके सॉफ्टवेयर को खरीदने का का विकल्प दिया हुआ होता है। यदि आप इस सॉफ्टवेयर को खरीदना चाहते हैं तो आपको "Buy Now" बटन पर क्लिक करना चाहिए। इसके बाद WinZip स्टैण्डर्ड सूट, WinZip प्रो सूट अथवा WinZip अल्टीमेट सूट में से किसी भी सॉफ्टवेयर (जो आपके लिए उपयोगी हो) को क्रय कर लेना चाहिए।


अगर आप WinZip सॉफ्टवेयर को खरीदते हैं तो खरीदी करने के उपरांत दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इसके असली सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप इस सॉफ्टवेयर को खरीदने से पहले, इसकी उपयोगिताओं की जांच करना चाहते हैं, तो आपको WinZip की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर "ट्राई फॉर फ्री" बटन पर क्लिक करना चाहिए।


"ट्राई फॉर फ्री" बटन पर क्लिक करने पर, विनज़िप के "winzip28-home.exe" नामक एक फ़ाइल आपके डिवाइस में अपने आप डाउनलोड हो जाएगी। अब आप इस फाइल की मदद से WinZip सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं।


WinZip कैसे इनस्टॉल करें

कंप्यूटर में WinZip सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए, आपको WinZip की सेटअप फाइल (winzip28-home.exe) पर डबल क्लिक करना चाहिए। इसके बाद, एक मैसेज बॉक्स खुलेगा, इस मैसेज बॉक्स में "Yes" बटन पर क्लिक करके इंस्टॉलेशन प्रोसेस को शुरू कर देना चाहिए।


इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूर्ण करने के लिए सेटअप निर्देशों का पालन करना चाहिए। इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से WinZip सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हैं।










14 December 2023

What is WinZip and what is its usefulness?

What is WinZip

What is WinZip






We have obtained detailed information about zip format in our previous articles. We have also learned how zip file can be created in different operating systems.


In this article of Jeevan Bima Bazaar, you will get information about winzip. With the help of WinZip, it becomes quite easy to convert different types of files, folders into zip format and then unzip them again. So let us know about WinZip in detail in this article.





What is WinZip?

WinZip is a software with the help of which you can easily compress different types of files and folders like image files, audio files, video files, text files etc. With the help of this software, compressed files are reduced in size and create a separate container. With the help of WinZip, you can also password protect such compressed files.


For Example, suppose you want to save some image files, some video files, and some text files in a single folder. So that you can use them if needed in future. So you can do this work in two ways.


The first common method could be to create a folder in your device and save all such files in that folder. Now suppose that when you have saved many images, videos and text files in this new folder, then this folder is consuming 3 GB space of your device and if someone else is using your device, then he will be able to access this folder easily.


This means that if you create a folder using the normal method, it consumes a large space on your device and any person can easily use the different types of data files kept inside such a folder.


Now another professional way to save such different types of files in your device can be to select all such files and compress them with the help of WinZip software. By doing this, your file will be converted into zip format and such file will also save 10% to 90% space on your device as compared to before.


If you want, you can also set a password while compressing files with WinZip software. By doing this a password will be required to open your files. Due to which, unauthorized person will be unable to open your zip file.





Features of WinZip:

WinZip is a software with the help of which different types of files and folders can be compressed and converted into Zip format. Later, if required, it can be decompressed and reinstalled. Its main objective is to reduce the size of files and folders and to facilitate sharing through the Internet.


Apart from ZIP format, WinZip software is also used to compress files of ZIP, ZIPX, RAR, 7Z, CAB, TAR, GZIP and other formats. Additionally, WinZip software also provides security related services. With its help, you can also password protect and encrypt different types of files.


Basically WinZip software is used for Windows operating system. Its use is considered quite easy and safe.


Is WinZip software available for free?

WinZip's software is not available for free. If you want to use this software you have to purchase it. However you can use its free version to test it. Which is available for a certain period. You can download this free version software from the official website of WinZip. The link to the official website of WinZip is given below.


WinZip official Website


However, if you want to take advantage of the full features of WinZip software, you need its license. However, if you do not want to spend money, then you can also use software like 7-Zip, PeaZip, and Humsafar instead of WinZip. These are available for free and with their help you can do almost all the tasks which you want to do with the help of WinZip software.


What is the Price of WinZip?

The price of WinZip software may vary from country to country and its prices keep increasing and decreasing at different times. The company selling WinZip software also keeps giving discounts from time to time. Here I am presenting you information about the general price of the year 2023.


WinZip software is available to Indian people at three price ranges which are as follows:


WinZip Standard Suite:

WinZip Standard Suite price in Indian Rupees is 2,596.00.

WinZip Pro Suite:

WinZip Pro Suite price in Indian Rupees is 4,366.00.

WinZip Ultimate Suite:

WinZip Ultimate Suite price in Indian Rupees is 9,438.82.


To know the current prices of WinZip software, you must check their official website.











13 December 2023

विनजिप क्या होता है और इसकी उपयोगिता क्या है

विनजिप क्या होता है

विनजिप क्या होता है





हमने अपने पिछले लेखों में ज़िप फॉर्मेट के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त किये हैं। हम लोगों ने यह भी जाना है कि अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में ज़िप फाइल कैसे क्रिएट किया जा सकता है।


Jeevan Bima Bazaar के इस लेख में winzip के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे। विनज़िप की मदद से विभिन्न प्रकार की फाइलों, फ़ोल्डरों को ज़िप फॉर्मेट में बदलना और फिर से अनज़िप करना काफी आसान हो जाता है। तो आइये इस लेख में विनज़िप के बारे में विस्तार से जानते हैं।





WinZip क्या है?

WinZip एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप विभिन्न प्रकार की फाइलों जैसे कि इमेज फाइल, ऑडियो फाइल, वीडियो फाइल, टेक्स्ट फाइल इत्यादि को और फ़ोल्डरों को आसानी से कंप्रेस कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्रेस की गई फाइलें आकार में कम हो जाती हैं और एक अलग कंटेनर बना लेती हैं। WinZip की मदद से आप ऐसी कंप्रेस फाइलों को पासवर्ड से सुरक्षित भी कर सकते हैं।


उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आप कुछ इमेज फाइलों को, कुछ वीडियो फाइलों को और कुछ टेक्स्ट फाइलों को किसी एक फोल्डर में सेव करना चाहते हैं। ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर आप इनका इस्तेमाल कर सके। तो इस कार्य को आप दो प्रकार से कर सकते हैं।


पहला सामान्य तरीका यह हो सकता है कि आप अपने डिवाइस में एक फोल्डर बना लें और उस फोल्डर में ऐसी सभी फाइलों को सेव कर लें। अब मान लीजिये की इस नए फोल्डर में जब आपने कई इमेज, वीडियो और टेक्स्ट फाइलों को सेव किया तब यह फोल्डर आपके डिवाइस का 3 GB स्पेस कंज्यूम कर रहा है और अगर आपकी डिवाइस को कोई दूसरा व्यक्ति यूज़ कर रहा होता है तो वह आपके इस फोल्डर को आसानी से ओपन कर सकता है।


कहने का अर्थ यह है कि अगर आप पहले सामान्य विधि का उपयोग करते हुए फोल्डर बनाते हैं तो यह आपके डिवाइस की बड़ी जगह को कंज्यूम करता है और ऐसे फोल्डर के अंदर रखे हुए विभिन्न प्रकार की डाटा फाइलों को कोई भी व्यक्ति आसानी से यूज़ कर सकता है।


अब ऐसी ही विभिन्न प्रकार की फाइलों को आपकी डिवाइस में सुरक्षित करने का दूसरा प्रोफेशनल तरीका यह हो सकता है कि आप ऐसी सभी फाइलों को सेलेक्ट करें और WinZip सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्रेस कर दें। ऐसा करने से आपकी फाइल zip फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी और ऐसी फाइल पहले की तुलना में आपके डिवाइस की 10% से लेकर 90% तक के जगह की बचत भी करेगी।


अगर आप चाहे तो WinZip सॉफ्टवेयर से फाइलों को कंप्रेस करते समय पासवर्ड भी लगा सकते है। ऐसा करने से आपकी फाइलों को ओपन करने की लिए पासवर्ड की जरुरत होगी। जिसके कारण, अनाधिकृत व्यक्ति आपके ज़िप फाइल को ओपन करने में असमर्थ होगा।





WinZip की विशेषताएं:

WinZip एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से विभिन्न प्रकार की फाइलों और फ़ोल्डरों को कंप्रेस करके ज़िप फॉर्मेट में कन्वर्ट किया जा सकता है। बाद में जरुरत पड़ने पर डिकम्प्रेस करके पुनस्थापित भी किया जा सकता है। इसका प्रमुख उदेश्य फाइलों और फ़ोल्डरों के आकार कम करना और इंटरनेट के जरिये साझा करने में सुविधा प्रदान करना होता है।


ज़िप प्रारूप के अलावा, WinZip सॉफ़्टवेयर का उपयोग ZIP, ZIPX, RAR, 7Z, CAB, TAR, GZIP और अन्य प्रारूपों की फ़ाइलों को संपीड़ित करने के लिए भी किया जाता है। इसके अतिरिक्त, WinZip सॉफ्टवेयर सुरक्षा सम्बंधित सेवाएं भी प्रदान करता है। आप इसकी मदद से विभिन्न प्रकार की फाइलों को पासवर्ड से सुरक्षित भी कर सकते हैं और एनक्रिप्ट भी कर सकते हैं।


मूलरूप से WinZip सॉफ्टवेयर का उपयोग विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए किया जाता है। इसका उपयोग काफी आसान और सुरक्षित माना जाता है।


क्या WinZip सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध है?

WinZip का सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध नहीं है। यदि आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा। हालाँकि इसका परीक्षण करने के लिए आप इसके फ्री वर्जन का उपयोग कर सकते हैं। जो कि कुछ निश्चित अवधि के लिए उपलब्ध होता है। इस फ्री वर्जन सॉफ्टवेयर को आप WinZip की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। WinZip की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।


WinZip की आधिकारिक वेबसाइट


हालाँकि, अगर आप WinZip सॉफ्टवेयर की सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके लाइसेंस की जरुरत होती है। वैसे अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो आप WinZip की जगह 7-Zip, PeaZip, और हमसफ़र जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग भी कर सकते हैं। यह फ्री में उपलब्ध हैं और आप इनकी मदद से लगभग वह हर सभी कार्य फ्री कर सकते हैं, जो आप WinZip सॉफ्टवेयर की मदद से करना चाहते है।


WinZip की कीमत क्या है?

WinZip सॉफ्टवेयर की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकती है और अलग-अलग समय पर इसकी कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं। WinZip सॉफ्टवेयर बेचने वाली कंपनी समय-समय पर डिस्काउंट भी देती रहती है। यहां मैं आपके लिए वर्ष 2023 की सामान्य कीमत के बारे में जानकारी प्रस्तुत कर रहा हूं।


WinZip सॉफ़्टवेयर भारतीय लोगों के लिए तीन मूल्य श्रेणियों में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैं:


WinZip स्टैण्डर्ड सूट:

WinZip स्टैण्डर्ड सूट की भारतीय रुपये में कीमत 2,596.00 हैं।

WinZip प्रो सूट:

WinZip प्रो सूट की भारतीय रुपये में कीमत 4,366.00 हैं।

WinZip अल्टीमेट सूट:

WinZip अल्टीमेट सूट भारतीय रुपये में कीमत 9,438.82 हैं।


WinZip सॉफ्टवेयर की वर्तमान कीमतों को जानने के लिए, आप इनके आधिकारिक वेबसाइट को जरूर चेक करें।











11 December 2023

How to create ZIP File

How to create ZIP File

How to create ZIP File





In the previous articles of the Jeevan Bima Bazaar, we have obtained detailed information about what the ZIP file. In this article, we will know how can you create ZIP files in different types of operating systems such as Windows, Mac, Android, iOS (i-phone/i-pad).


As you know, ZIP files are a kind of Archive Files. With the help of which many types of files and folders can be stored in one place. By doing this, such files take less space and can be easily shared. Now if you want to make a ZIP file, then for this you have to take some normal steps to suit your Operating System:





How to create ZIP File in Windows:

If you use Windows and want to create a ZIP File, then you have to complete these three important stages:


  1. First of all you have to select all the files and folders that you want to convert to the ZIP Format.
  2. When you have selected all those files and folders, you should press the right-click button and select the "Send-to" option.
  3. As soon as you select the "Send-to" option, you will see some new options. Now click on "Compressed (Zipped) Folder" option from it. As soon as you do this, your ZIP File will be ready to create.
    You should write the name of your ZIP File and click on the Sev button. Your ZIP File will be ready as soon as you do this.

How to create ZIP File in Mac:

If you want to create a ZIP File using a MAC operating system, then for this you have to decide two important steps:


  1. First of all, select all the files and folders that you want to convert to the ZIP Format.
  2. Click on the Right Click button to select the file and folders and select the compress option. Now your selected files and folders are ready to be converted into ZIP Format.
    Nominate and save this new ZIP File.




How to create ZIP File in Android Mobile:

Third party applications have to be used in Android mobile or in other Android devices for creating a ZIP File. Complete the following stage in a systematic manner to create a ZIP File in Android devices.


  1. Open the Google Play Store and search the "Zarchiver" application in it. Download this application and install it in your device.
  2. Now open the "Zarchiver" application and choose the files and folders you want to convert to the ZIP Format. Activate the multi-select option to select more than one files.
  3. Now click on one of all the selected files and select the compress option.
  4. Name the file in the last and click on OK button. Your new ZIP File will be ready.

How to create ZIP File in iOS Device:

Third Party Application is also required to create ZIP file in iOS devices. To create a ZIP File from iOS device, complete the following stages in a systematic manner.


  1. First open the App-Store and search an application called "IZIP". Download this application in your device and install it.
  2. Open after the application is installed and you select the files and folders that you want to convert to the ZIP Format.
  3. After selecting all the files, click on one folder and click on the compress option. Give a new name to the new ZIP File and click on OK button. Your new ZIP File will be ready.